गृह मंत्री अमित शाह आज हरिद्वार में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गृह मंत्री के आगमन के चलते जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के अलावा अन्य एजेंसियां तैनात हैं।
गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हैं। आज वह अलग-अलग तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बुधवार की देर शाम वह हरिद्वार पहुंचे थे। जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने उनका स्वागत किया और भेंट की।
बुधवार को यहां पतंजलि योगपीठ में विश्राम करने के बाद वह आज बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने पतंजलि योगपीठ, महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि इमरजेंसी एण्ड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। यहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह गायत्री तीर्थ पर ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन करेंगे। गृह मंत्री के आगमन के चलते जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के अलावा अन्य एजेंसियां तैनात हैं।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह अब गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में गायत्री तीर्थ पर अखंड ज्योति के दर्शन करेंगे। इसके बाद माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर गायत्री परिवार की ओर से आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह 2026 में बैरागी द्वीप कनखल में पहुंचेंगे। इन तीनों कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India