जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) की ओर से आईटी प्रोफेशनल, हिंदी टाइपिस्ट, हिंदी ट्रांसलेटर, फिल्ड इंजीनियर आदि पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप जेएनपीए में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप अपनी योग्यता के अनुसार इनमें आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। पद से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप ऑफिशियल jnport.gov.in साइट विजिट कर सकते हैं।
पद संबंधित विवरण
जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी ऑफिशियव नोटिफिकेशन के तहत कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें आईटी प्रोफेशनल के दो पद रिक्त, आईटी सपोर्ट एग्जीक्यूटिव के दो पद रिक्त, हिंदी टाइपिस्ट के दो पद रिक्त, हिंदी ट्रांसलेट का एक पद रिक्त, वीटीएस ऑपरेटर के छह पद रिक्त, फिल्ड इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल के चार पद रिक्त, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट-एडमिनिस्ट्रेशन का एक पद रिक्त, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट-एमईई का एक पद, सीनियर एग्जीक्यूटिव का एक पद और एग्जीक्यूटिव सीएसआर का एक रिक्त है।
जरूरी योग्यता और आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री, हिंदी व अंग्रेजी में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। साथ ही पदानुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 व 34, वर्ष व अधिकतम आयु 35, 40, 44 वर्ष निर्धारित की गई है।
वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट, इंटरव्यू, अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। हालांकि जेएनपीए की ओर से लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है। जिसके तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, अनुभव और शैक्षणिक योग्यता आदि में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India