इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था। ऐसे में शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट हार चुकी है।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट से शुभमन गिल को कप्तान बनाए रखने का आग्रह किया है, भले ही भारत इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज हार जाए।
गिल की जमकर तारीफ की
लीड्स टेस्ट में हार के बाद शास्त्री ने नए और युवा कप्तान गिल की तारीफ की। उन्होंने गिल की मैच्योरिटी की तारीफ की। इतना ही नहीं पूर्व हेड कोच ने टीम मैनेजमेंट से अनुरोध किया कि उन्हें 3 साल तक कप्तान बनाए रखें।
शास्त्री ने विजडन से कहा, “वह बहुत मैच्योर हो गया है। जिस तरह से वह मीडिया को संभालता है, जिस तरह से वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में, टॉस में बात करता है, वह बहुत मैच्योर हो गया है। उसे तीन साल तक टीम में रहने दें। सीरीज में जो भी हो उसमें कोई बदलाव न करें। तीन साल तक उसके साथ बने रहें। मुझे लगता है कि वह आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा।”
महान बनने के सारे गुण
शास्त्री का मानना है कि गिल में महान खिलाड़ियों में से एक बनने के सभी गुण हैं। उन्हें समय के साथ परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “अगर गिल आगे नहीं बढ़ पाते हैं तो मैं निराश हो जाऊंगा। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो उनके पास शाही अंदाज होता है। अगर वह अनुभव के साथ सीख सकते हैं और परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं, तो मुझे लगता है कि वह एक ऐसा नाम है जिसे मैं देख सकता हूं।”
2 जुलाई से शुरू होगा दूसरा टेस्ट
लीड्स टेस्ट में हार के बाद कई एक्सपर्ट ने मैदान पर लिए गए गिल के फैसलों की आलोचना की। उनके सामने अपने खिलाड़ियों को फिर से संगठित करने और उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए तैयार करने का बड़ा काम है।
सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट नहीं जीती है। 8 में से भारत को 7 में हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में गिल के पास इतिहास रचने का मौका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India