भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। मौजूदा समय में पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन से मात दी थी। अब तीसरे टेस्ट पर हर किसी की निगाहें हैं। आइए जानते हैं फैंस कैसे लॉर्ड्स टेस्ट को फ्री में देख सकते हैं।
Watch IND vs ENG 3rd Test Live: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच डिटेल्स
मैच: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट
वेन्यू: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
डेट: 10 जुलाई 2025 से 14 जुलाई तक
समय: दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई, गुरुवार से खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। मुकाबले से जुड़ी खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।
IND Vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम-
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
भारतीय टीम इस प्रकार-
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।यास्तिका भाटिया, सयाली सतघरे, क्रांति गौड़।