Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के दृष्टिकोण में कोई परिवर्तन नहीं

जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के दृष्टिकोण में कोई परिवर्तन नहीं

नई दिल्ली 03 मार्च।भारत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के दृष्टिकोण में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर, भारत का अभिन्न अंग होने के तथ्य को फिर व्यक्त करते हुए भारत ने कहा है कि यह उसका अंदरूनी मामला है। इस्लामी सहयोग संगठन(ओआईसी) में भारत की भागीदारी और जम्मू-कश्मीर पर प्रस्तावों को लेकर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को अबू धाबी में ओआईसी परिषद के विदेश मंत्रियों की 46वीं बैठक में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया। भारत ने ओआईसी की पहली बैठक की 50वीं वर्षगांठ पर इस ऐतिहासिक सद्भाव के लिए संगठन की सराहना की।