रजनीकांत स्टारर एक्शन थ्रिलर कूली बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस फिल्म ने दो हफ्ते में ही इतना धांसू कलेक्शन कर लिया है कि यह हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल मूवीज में शामिल हो गई है। गणेश चतुर्थी पर फिल्म की कमाई ने लंबी छलांग मारी है।
वॉर 2 के साथ हुआ था कूली का क्लैश
लोकेश कनगराज ने किया है कूली का निर्देशन
एक्शन से भरपूर है रजनीकांत की मूवी कूली
रजनीकांत जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं तो वह तूफान ला देते हैं। पिछले पांच दशकों से अभिनेता का सिनेमा पर राज चल रहा है। आज भी उनमें दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने की क्षमता है। उनकी लेटेस्ट मूवी कूली इस बात का सबसे बड़ा सबूत है।
साउथ और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की फिल्म कूली को लेकर रिलीज से पहले बज बना हुआ था। थलाइवा की एक्शन थ्रिलर देखने के लिए दर्शक बेताब थे। 14 अगस्त को फिल्म जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसने धमाल मचा दिया। दो हफ्तों में फिल्म ने कितना कमा लिया है, चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India