अगर आपने हाल में ही किसी लड़की को डेट करना शुरू किया है तो उस लड़की की पसंद-नापसंद, मूड आदि को जानने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है और तमाम बातें तो ऐसी होती है जो शादी के बाद ही पता चलती हैं।
मेकअप का खर्च
अगर आपको लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड का चेहरा नैचरली दाग-धब्बा रहित है और सुबह-शाम हर वक्त प्राकृतिक रूप से ग्लो करता रहता है तो आप गलत हैं। ब्यूटी को लेकर ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं के सख्त नियम-कानून होते हैं जिसे फॉलो करने के पीछे वे बहुत ज्यादा पैसा खर्च करती हैं। एक अनुमान के मुताबिक एक लड़का अपनी मंथली शॉपिंग पर जितना पैसा खर्च करता है उसका 3 गुना लड़कियां सिर्फ मेकअप पर खर्च कर देती हैं।
रिश्ते को कैजुअल रखना चाहती हैं
कोई भी लड़की या महिला अपने पार्टनर से यह बात कभी नहीं कहती कि उसे एक कैजुअल रिश्ता चाहिए वरना उनका पार्टनर उन्हें कुछ नहीं समझेगा और हल्के में लेने लगेगा। कई बार लड़कियां भी कैजुअल रिश्ता चाहती हैं ताकि उन पर उस रिश्ते का किसी तरह का कोई प्रेशर न हो।
कितने लड़कों के साथ रहे संबंध
कई बार रिश्ते में सच्चाई बनाए रखने के नाम पर पार्टनर्स एक दूसरे से पूछ लेते हैं कि उनसे पहले उनके कितने लोगों के साथ संबंध रहे। फिर चाहे वह शारीरिक हो या भावनात्मक। इस सवाल के जवाब में लड़कियां कभी सच नहीं बोलतीं और आप चाहकर भी उनसे सच निकलवा नहीं सकते।
पॉर्न देखती की बात
जब भी आप किसी लड़की से पॉर्न देखने के बारे में पूछें तो 90 प्रतिशत लड़कियों का जवाब यही होगा, मैंने कभी पॉर्न नहीं देखा या फिर मैं कभी पॉर्न नहीं देखती। अगर किसी लड़की या महिला ने पॉर्न देखने की बात को गलती स्वीकार कर भी लिया तो वह आपको यह कभी नहीं बताएगी कि वह कितना और कैसा पॉर्न देखती है।
हर दिन किसी पर आता है क्रश
आप किसी दूसरी लड़की या औरत को देख भी लें तो आपका जीना मुश्किल हो जाएगा लेकिन इसके उलट यही बात लड़कियों पर लागू नहीं होती। शॉपिंग पर जाने से लेकर वीकंड गर्ल्स नाइट आउट प्लान तक…लड़कियां इतने नंबर्स एक्सचेंज करती हैं जितने आपने अलग-अलग रेस्तरां से खाना ऑर्डर करने के लिए भी एक्सचेंज नहीं किए होंगे। इन सबके बावजूद अगर आप उनसे इस बारे में कुछ पूछ लें तो फिर आपको उनका अलग ही रूप देखने को मिलेगा।