तीन हिट मूवीज के साथ वेरा फर्मिगा और पैट्रिक विल्सन फिर से वॉरेन कपल बनकर भूतों को अपने वश में करने के लिए बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। मोस्ट हॉरर फ्रेंचाइजी में शुमार कॉन्ज्यूरिंग की चौथी किश्त द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्सआखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
5 सितंबर 2025 को द कॉन्ज्यूरिंग का चौथा पार्ट दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। भारत में भी फिल्म का क्रेज इतना जबरदस्त था कि एडवांस में ही फिल्म की बुकिंग शुरू हो गई थी। अब पहले दिन का कलेक्शन जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, क्योंकि इस फिल्म ने भारतीय फिल्मों को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।
द कॉन्ज्यूरिंग का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा
द कॉन्ज्यूरिंग का भारत में हिंदी फिल्मों टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 और द बंगाल फाइल्स के साथ क्लैश हुआ। किसी को उम्मीद नहीं थी कि द कॉन्ज्यूरिंग 4 बागी 4 को ही पछाड़ देगी। सैकनिल्क के मुताबिक, हॉरर थ्रिलर द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 18 करोड़ रुपये से खाता खोला है। नॉन-वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन इतना शानदार है तो उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को भी कमाई धांसू हो सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India