विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म द बंगाल फाइल्स इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ने भले ही पहले दिन खास ओपनिंग न की हो, लेकिन दूसरे दिन कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
द बंगाल फाइल्स विवेक अग्निहोत्री की ट्रिलॉजी द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स की तीसरी और आखिरी किश्त है। निर्देशक की पिछली दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था। अब उनकी फिल्म द बंगाल फाइल्स लोगों को सिनेमाघरों में खींच रही है।
द बंगाल फाइल्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
द बंगाल फाइल्स ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये से खाता खोला था। यह अब तक की सबसे कम कमाई मानी जा रही थी। मगर अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को द बंगाल फाइल्स के कलेक्शन ने डबल जम्प मारा है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
किस बारे में है द बंगाल फाइल्स?
द बंगाल फाइल्स की कहानी 1946 के कलकत्ता दंगे पर आधारित है जो डायरेक्ट एक्शन डे (Direct Action Day 1946) के नाम से जानी जाती है। फिल्म के कुछ सीन्स इतने दर्दनाक हैं कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने द बंगाल फाइल्स को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। यहां तक कि IMDb की तरफ से भी फिल्म को 7.6 रेटिंग मिली है। जबकि विवेक की पिछली फिल्मों को 8 से ऊपर रेटिंग मिली है।
द बंगाल फाइल्स की स्टार कास्ट
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द बंगाल फाइल्स में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, सिमरत कौर, पलोमी घोष, नमाशी चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, राजेश खेरा, दर्शन कुमार और प्रियांशु चटर्जी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India