Sunday , September 7 2025
Home / बाजार / अगले हफ्ते खुलेंगे 10 नए आईपीओ, ₹56 का होगा सबसे सस्ता शेयर

अगले हफ्ते खुलेंगे 10 नए आईपीओ, ₹56 का होगा सबसे सस्ता शेयर

अगले कारोबारी हफ्ते में 10 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड के आईपीओ होंगे, जबकि 7 एसएमई कैटेगरी के आईपीओ होंगे। सोमवार यानी 8 सितंबर को ही 2 नए आईपीओ खुलेंगे, जबकि 9 सितंबर को भी 2 ही नए आईपीओ मार्केट में आएंगे।

आईपीओ आने से पहले निवेशक ग्रे-मार्केट में उनका प्रीमियम भी जानना चाहते हैं। यहां हम आपको इन आईपीओ की डिटेल के साथ-साथ आपको ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) की भी जानकारी देंगे।

कृपालु मेटल्स

कब खुलेगा – 8 सितंबर

कब होगा बंद – 11 सितंबर

प्राइस बैंड – 72 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 0

नीलाचल कार्बो मेटलिक्स

कब खुलेगा – 8 सितंबर

कब होगा बंद – 11 सितंबर

प्राइस बैंड – 85 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 0

कार्बनस्टील इंजीनियरिंग

कब खुलेगा – 9 सितंबर

कब होगा बंद – 11 सितंबर

प्राइस बैंड – 151-159 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 17 रुपये

टॉरियन एमपीएस

कब खुलेगा – 9 सितंबर

कब होगा बंद – 11 सितंबर

प्राइस बैंड – 162-171 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 0

अर्बन कंपनी

कब खुलेगा – 10 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 98-103 रुपये

कैटेगरी – मेनबोर्ड

GMP – 24.5 रुपये

जय अंबे सुपरमार्केट्स

कब खुलेगा – 10 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 74-78 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 10 रुपये

देव एक्सेलरेटर आईपीओ

कब खुलेगा – 10 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 56-61 रुपये

कैटेगरी – मेनबोर्ड

GMP – 9 रुपये

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र

कब खुलेगा – 10 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 155-165 रुपये

कैटेगरी – मेनबोर्ड

GMP – 24 रुपये

एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी

कब खुलेगा – 11 सितंबर

कब होगा बंद – 12 सितंबर

प्राइस बैंड – 133-140 रुपये

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 150 रुपये

एल.टी. एलिवेटर

कब खुलेगा – 12 सितंबर

कब होगा बंद – 16 सितंबर

प्राइस बैंड – अभी घोषित नहीं

कैटेगरी – एसएमई

GMP – 0