सिक्किम में भूस्खलन की घटना में जहां चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। गुरुवार देर रात यह घटना पश्चिम सिक्किम के यांगथांग विधानसभा क्षेत्र के अधीन अपर रंबी में हुई है।
पुलिस तथा प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। गेजिंग के पुलिस अधीक्षक छीरिंग शेरपा के अनुसार, भूस्खलन के समय तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौक पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एवं राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी के साथ मिलकर ह्यूम नदी पर अस्थायी रूप से पेड़ के लट्ठों का पुल बनाकर दो घायलमहिलाओं को प्रभावित क्षेत्र से निकाला।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की मौत हो गई। दूसरी महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एसपी शेरपा ने कहा की खराब मौसम के कारण राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India