Wednesday , September 18 2024
Home / MainSlide / देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 20551 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 20551 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 551 नए केस मिले हैं. कोविड संक्रमण से 70 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 26 हजार 600 हो गई है. बीते दिन कोरोना से 21 हजार 595 मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोविड एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 35 हजार 364 है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.14 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,114 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 2, 05,59,47,2 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 34 लाख 45 हजार 624 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 44 लाख 47 हजार 710 संक्रमित मिल चुके हैं.

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल
छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के नवोदय विद्यालय के 54 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन संक्रमितों में 2 स्टाफ के साथ 54 स्टूडेंट्स हैं. गुरुवार को जिले में कुल 35 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जिसमें 20 से अधिक संक्रमित मरीज इसी विद्यालय से मिले. स्कूल परिसर में ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत रहाटे ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ बच्चे संक्रमित पाए गए, जिसके बाद लगातार सभी की जांच कराई गई, जिसमें 56 संक्रमित मिले हैं.

महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा केस
बीते दिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा यानी 1849 केस मिले थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा घटकर 830 हो गया. हिमाचल में सोमवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही चार राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मेघालय में पॉजिटिविटी रेट 16% के पार पहुंच गया.

हिमाचल में ऑपरेशन कराने से पहले कोरोना टेस्ट जरूरी
हिमाचल प्रदेश कोरोना के 859 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 17.39% के पार पहुंच गया. इसके चलते शिमला के IGMC में एक बार फिर ऑपरेशन कराने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी कर दिया गया है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ अब सिर्फ एक ही परिजन रह पाएगा. वार्डों में मरीज से मिलने के दौरान परिजनों को उचित दूरी बनाकर रखनी होगी. मास्क पहनना होगा. कोरोना नियमों का पालन करना होगा.

दिल्ली में कितने केस?
कोरोना संक्रमण की दर प्रतिदिन बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में यह दर 11.64 से बढ़कर 11.84 हो गई है. इसके कारण नए मामलों में भी वृद्धि हुई है. एक दिन में 2202 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में चार मरीजों की मौत भी हुई है. इस दौरान 1660 मरीज स्वस्थ हुए हैं.