अयोध्या में रविवार को आयोजित दीपोत्सव में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हुए। दोनों नेताओं ने अयोध्या जाने का अपना कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया। केशव ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है जिसमें लिखा है कि अपरिहार्य कारणों से अयोध्या जाने के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है। जबकि ब्रजेश पाठक ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अलबत्ता यह बताया जा रहा है कि पहले से तय कार्यक्रम में व्यस्तता की वजह से वह अयोध्या नहीं पहुंच पाए। इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी दीपोत्सव में शामिल होने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया।
वहीं, दोनों डिप्टी सीएम के अयोध्या न पहुंचने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये तंज कसा है कि भाजपा में डबल इंजन ही नहीं, इंजन से डबल डिब्बे भी टकरा रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उस भाजपा से क्या उम्मीद करना, जो वर्चस्ववादी सोच के अंहकार में डूबी है और अपनों की ही सगी नहीं है। सपा अध्यक्ष ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि जनता पूछ रही है कि उप्र भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री के दोनों पद समाप्त कर दिए गए हैं क्या? सासंद अवधेश प्रसाद का नाम लिए बगैर अखिलेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि भाजपा सरकार द्वारा अयोध्या के पीडीए सांसद को दीपोत्सव में नहीं बुलाने से पीडीए समाज बेहद आहत है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India