छठ पूजा को देखते हुए मथुरा से छपरा के बीच विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इज्जतनगर रेल प्रशासन ने इसकी सूची जारी की है। इज्जतनगर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि 05066 मथुरा छावनी-छपरा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचालन शनिवार को किया जाएगा। यह ट्रेन मथुरा से रात को 11:50 बजे रवाना होगी। जोकि हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं होते हुए तड़के 03:45 पर जंक्शन आएगी।
वहीं बरेली सिटी पर 4:10, इज्जतनगर पर 04:30, भोजीपुरा पर 04:50 बजे पहुंचेगी। यहां से पीलीभीत, पुरनपुर, मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर, बुड़वल, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, रामकोला, पड़ौना, थावे, दिघवड़ा दुबौली, होते हुए अगले दिन रात को 10:45 बजे छपरा पहुंचेगी।
वहीं वापसी में 05065 छपरा-मथुरा छावनी विशेष ट्रेन का संचलन 28 अक्तूबर को होगा। छपरा से रात आठ बजे ट्रेन रवाना होगी। यहां से दिघवड़ा दुबौली, थावे, पड़ौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुड़वल, सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी, पुरनपुर, पीलीभीत होते हुए अगले दिन दोपहर को 1:42 बजे भोजीपुरा, 02:02 बजे इज्जतनगर, 02:25 बजे बरेली सिटी और 02:40 बजे जंक्शन पहुंचेगी। यहां से बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी होते हुए शाम को 7:20 बजे मथुरा छावनी पहुंचेगी।
मुरादाबाद मंडल की चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
मुरादाबाद मंडल की चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 14207-08 पद्मावत एक्सप्रेस में 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक एक-एक अतिरिक्त सामान्य कोच लगाए जाएंगे। 14205-06 अयोध्या एक्सप्रेस में 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक एक-एक स्लीपर कोच बढ़ाए जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India