Thursday , October 30 2025

राम भक्तों ने भव्य श्रीराम मंदिर के लिए दिया 3,000 करोड़ से अधिक का दान

अयोध्या, 30 अक्टूबर।दुनिया भर के राम भक्तों की अटूट आस्था और योगदान से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए अब तक 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान प्राप्त हुआ है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण पर अब तक 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, और यह लागत निर्माण पूर्ण होने तक लगभग 1,800 करोड़ रुपये तक पहुँचने की संभावना है। मिश्र ने कहा कि मंदिर का संपूर्ण निर्माण कार्य अगले वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा।

भक्तों के योगदान की सराहना करते हुए नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि “यह मंदिर केवल एक स्थापत्य संरचना नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है। जिस श्रद्धा से भक्तों ने दान दिया है, वह अनुपम है।”

25 नवंबर को होगा ध्वजारोहण समारोह

ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को नवनिर्मित राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर सकते हैं।21 फुट लंबे और 11 फुट चौड़े त्रिकोणीय केसरिया ध्वज पर सूर्यवंश और त्रेता युग के प्रतीक अंकित होंगे।इस अवसर पर 8,000 से 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित करने की योजना है।

दानदाताओं को मिलेगा सम्मान

मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले व्यक्तिगत दानदाताओं, संस्थानों और कंपनियों को ट्रस्ट विशेष रूप से सम्मानित करेगा।
25 नवंबर के बाद एक अनुवर्ती समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी योगदानकर्ताओं को इस ऐतिहासिक परियोजना में उनकी भागीदारी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएँगे।