गौतम अदाणी के Adani Power के शेयरों में शुक्रवार को 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अदाणी पावर के शेयरों में ये गिरावट तिमाही नतीजों के चलते आई है। दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025 के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। दूसरी तिमाही में कंपनी ₹2,953 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि के ₹3,332 करोड़ से 11% कम है। यानी इसके मुनाफे में गिरावट देखी गई। इसी का असर आज यानी 31 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार में देखा गया।
Adani Power के मुनाफे में गिरावट कुल खर्च में बढ़ोतरी के कारण हुई, जो पिछले साल की इसी अवधि के ₹9,929 करोड़ से 4% बढ़कर ₹10,342 करोड़ हो गया। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के ₹13,339 करोड़ से 1% बढ़कर ₹13,457 करोड़ हो गया। अदाणी पोर्ट्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट, जिसे EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई) भी कहा जाता है, ₹5,276 करोड़ से 2% घटकर ₹5,150 करोड़ हो गया। इसका EBITDA मार्जिन पिछले साल की दूसरी तिमाही के 39.55% के मुकाबले 130 बेसिस पॉइंट घटकर 38.27% हो गया।
शुक्रवार को Adani Power के शेयरों में NSE पर 3 फीसदी की गिराटव दर्ज की गई है। गुरुवार को अदाणी पावर के शेयर 162.57 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे और आज यह 157.55 रुपये तक गए। वहीं, इस खबर को लिखते वक्त इसके शेयर -2.81% की गिरावट के साथ 158.00 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इस खबर को लिखते वक्त अदाणी पावर का मार्केट कैप 3,04,852.45 करोड़ रुपये है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					