छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात कार में सवार युवक ने बोरवेल्स गाड़ी को रुकवा कर उसके चालक से बीड़ी मांगी, नहीं देने पर चालक की जमकर पिटाई करते हुए शीशा तोड़ देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई है, मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामस्वामी ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह श्रीराम बोरवेल्स की बोर गाड़ी चलाता है। बीती रात तकरीबन 10:30 बजे वह बोरगाडी क्रमांक CG13 AT 9277 को लेकर बोर खनन करने रायगढ से भैसगढी की तरफ जा रहा था।
इस दरम्यान जब वह सम्बलपुरी वन देवी मंदिर के पास पहुंचा ही था कि एक स्वीफ्ट डीजायर कार क्रमांक CG 13 AD 4649 में से एक युवक उतरा और उसके वाहन को रुकवा कर उसके पास आया और बीड़ी मांगने लगा।
पीड़ित ने बताया कि इस बीच उसने कहा कि वह बीड़ी नहीं पीता और उसके पास बीड़ी नहीं है। महज इतनी सी बात पर युवक ने उससे गाली गलौज करते हुए न केवल मारपीट शुरू कर दी। बल्कि ईंट मारकर उसके वाहन के सामने का शीशा भी तोड़ दिया। जिसके बाद कार में बैठ कर फरार हो गया।
बहरहाल, श्रीराम बोरवेल्स गाड़ी चालक रामस्वामी की रिपोर्ट पर चक्रधर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धारा 115(2) 126(2), 296, 324(4), 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India