Thursday , November 20 2025

छत्तीसगढ़: कार वेल्डिंग के दौरान लगी भीषण आग, धू-धूकर जला वाहन

दर्री थाना अंतर्गत अयोध्या पुरी कटघोरा मुख्य मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, जहां मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि अयोध्यापुरी कटघोरा मुख्य मार्ग पर शब्बीर खान नाम का शख्स पिछले कुछ वर्षों से गैराज का संचालन करते आ रहा है। गुरुवार की सुबह गैराज खोलने के बाद बाकी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और एक कार की रिपेयरिंग करना शुरू किया, जहां दो कर्मचारी कार में वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक से कार की पेट्रोल टंकी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगीं। गैराज पर मैजूद चार से पांच कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग पर काबू नहीं सके।

आग बढ़ती देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी। तत्काल मौके पर पहुंचने के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। दुकान संचालक की माने तो कार की पेट्रोल टंकी में लीकेज था और कार पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। चिंगारी वहां पहुंचने के बाद आग भड़क गई।

दमकल कर्मी जीतू पलरिया ने बताया कि कहीं ना कहीं दुकान संचालक की लापरवाही है, उसे चेक करके ही यह काम करना चाहिए। यह बड़ा हादसा हो सकता था, अगर टंकी फट जाती तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। दमकल कर्मी ने बताया कि आग की घटनाओं को लेकर लगातार दुकानदार और आमजनों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी कई तरह की लापरवाही सामने आ रही हैं जिसके चलते आग की घटना घट रही है।

जिस दुकान पर आग लगी है, वहां फायर सेफ्टी का कोई भी सामान उपलब्ध नहीं है, नहीं तो तुरंत मौके पर आग पर काबू पाया जा सकता था। अधिकांश आग की घटना लोगों की लापरवाही के चलते ही सामने आ रही हैं। ऐसी कई संस्थाएं हैं जो बिना फायर सेफ्टी के चल रही हैं, ऐसी संस्थाओं पर संबंधित विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।