Sunday , November 23 2025

छत्तीसगढ़ में मौसम फिर सामान्य, दिन में धूप तीखी पर रात में हल्की ठंड बरकरार

छत्तीसगढ़ में नवंबर के तीसरे सप्ताह में मौसम एक बार फिर सामान्य स्थिति में लौट आया है। कुछ दिन पहले पड़ी तेज ठंड के बाद फिलहाल मौसम में हल्की गर्माहट और ठंड का मिश्रित असर देखने को मिल रहा है। दिन में धूप तेज महसूस हो रही है, जबकि रात में हल्की ठंड बनी हुई है। राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में ज्यादा ठंड महसूस नहीं हो रही, लेकिन उत्तरी जिलों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है। बीते 24 घंटों में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया, जिससे यह राज्य का सबसे ठंडा क्षेत्र बन गया है।

दिन के समय माना में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जहां धूप और गर्म हवाओं का असर ज्यादा देखने को मिला। हालांकि इसके बावजूद अधिकतम तापमान अपनी सामान्य सीमा में बना हुआ है। सुबह के समय हल्की ठंड और कोहरा महसूस हो रहा है, लेकिन दोपहर में धूप के कारण वातावरण में गर्मी का एहसास बना हुआ है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, फिलहाल राज्य में पूर्वी हवा सक्रिय है और जब तक यह जारी रहेगी, मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर हवा का रुख बदलकर उत्तरी हो सकता है और उसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज होने लगेगी। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी में देखने को मिलती है, इसलिए अभी ठंड की शुरुआत मानी जा रही है।

पिछले 24 घंटों में राज्य के मौसम में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। रात के समय अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, जबकि दिन में माना सबसे गर्म जिला रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मौसम के सामान्य रहने की संभावना जताई है और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

जहां तक राजधानी रायपुर की बात है, यहां आज आसमान पूरी तरह साफ रहने के आसार हैं। तापमान 16 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस होगी, जबकि दोपहर में धूप के कारण मौसम कुछ गर्म महसूस हो सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम न बहुत ज्यादा ठंडा है और न बहुत गर्म। यह मौसम परिवर्तन का चरण है, और अगले कुछ दिनों में ठंड अपना असर बढ़ाना शुरू कर सकती है।