Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी

भूपेश ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी

रायपुर 09 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनियों के फरार संचालकों के विरुद्ध धीमी कार्रवाई पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

श्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बस्तर फाइटर्स की भर्ती प्रक्रिया में विलंब होने को गंभीरता से लिया और कहा कि भर्ती प्रक्रिया हर हाल में आगामी जनवरी तक पूर्ण की जाय।उन्होंने अंतर्राज्जीय गांजा तस्करी पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिये और कहा कि राज्य भर में संचालित हुक्का बार बंद कराये जाएं।ये भी सुनिश्चित किया जाय कि हुक्का बार फिर से शुरु नही होने पाएं।

उन्होने कहा कि महिलाओँ और बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है इसके बावजूद भी महिलाओँ की सुरक्षा हेतु एप्प तैयारी में विलंब होना अत्यंत खेद का विषय है।उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि महिला सुरक्षा एप्प तैयार कर जल्द ही इसका प्रदर्शन एवं लॉन्चिंग की जाए।

श्री बघेल ने समीक्षा बैठक में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार पर नाराजगी जाहिर की।उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार नहीं होना चाहिये।पुलिस अधिकारियों द्वारा अवैध कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रख कार्रवाई की जाए।उन्होने कहा कि नागरिकों में विश्वास और अपराधियों में भय व्याप्त करने हेतु शहर के प्रमुख स्थानों में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दिखनी चाहिये।इस कार्य में लापरवाही बरतने बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होने कहा कि गांजा तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, इस पर तत्काल रोक लगायी जाए।उन्होंने गृहविभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार के एनसीबी को अंतर्राज्जीय गांजा तस्करी पर रोकथाम और कार्रवाई हेतु पत्र लिखा जाय।अधिकारियों ने बताया कि गांजा तस्करी रोकने हेतु सीमावर्ती जिलों में सीसीटीवी से लैस चेकपोस्ट बनाये गये हैं। विशेष तौर पर उड़ीसा की सीमा से सटे जिलों जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, कोण्डागांव, जगदलपुर और सुकमा जिले में विशेष निगरानी बरती जा रही है ।

श्री बघेल ने डीजीपी मेरिट स्कॉलरशिप शहीद विनोद चौबे के नाम पर करने के निर्देश दिये।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है।पुलिस कल्याण कोष में प्रतिवर्ष अनुदान को बढ़ाकर तीन करोड़ कर दिया गया है।विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया का काफी सरलीकरण किया गया है।अधिकारियों ने बताया कि बस्तर फाइटर्स के अंतर्गत 2100 पदों के साथ ही सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।ढाई वर्षों से अधिक एक ही स्थान पर पदस्थ लगभग चार हजार पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है।