कोलकाता 16 मई।पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार आज रात 10 बजे समाप्त हो जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कोलकाता में हुई हिंसा को देखते हुए प्रचार के समय में कमी कर दी है। पश्चिम बंगाल में रविवार को चुनाव के अंतिम चरण में नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।आयोग ने पहली बार अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रचार के समय में कटौती की है।
आयोग ने निर्देश दिया है कि आज रात दस बजे से 19 मई को मतदान समाप्त होने तक नौ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति चुनावों के संबंध में किसी भी सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं करेगा और न ही उसमें भाग लेगा तथा किसी जुलूस को भी संबोधित नहीं करेगा।आयोग ने राज्य के प्रधान सचिव-गृह अत्री भट्ठाचार्य और सीआईडी के अपर महानिदेशक राजीव कुमार को पद से हटाने का भी आदेश दिया है।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग के निर्णय को असंवैधानिक और अनैतिक बताया।