Thursday , January 15 2026

मोदी की बायोपिक 24 मई को होगी रिलीज

नागपुर20 मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक पर बनी फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।इसका नया पोस्टर आज यहां केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जारी किया।

श्री गडकरी ने आज यहां विवेक ओबरोय और निर्माता संदीप सिंह के साथ अपने आवास पर पोस्टर लॉन्च किया।अभिनेता विवेक ओबरोय इस फ़िल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे है।चुनाव आयोग की रोक के चलते यह फिल्म चुनावों को दौरान रिलीज नही हो सकी थी।

फिल्म को चुनावों के दौरान रिलीज करवाने की काफी कोशिश की गई थी,और आयोग की रोक के निर्णय़ के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया गया था पर उन्हे कोई राहत नही मिल पाई थी।