Sunday , January 11 2026

 जब द्रविड़ के सामने दुनिया ने टेके घुटने; वो 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड जो आज भी हैं ‘अजेय’!

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का आज (11 जनवरी) जन्मदिन हैं। वह आज 53 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में बधाइ दे रहे हैं। द्रविड़ भारत की दीवार, मिस्टर वॉल के नाम से फेमस हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की और एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक कोच के रूप में देश का नाम रोशन किया। 

बता दें कि जब राहुल द्रविड़ पिच पर खड़े हो जाते थे, तो उनका विकेट गिराना मुश्किल हो जाता था। कई बार तो गेंदबाजों के भी पसीने छूट जाते थे। वैसे तो द्रविड़ के नाम कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हैं,लेकिन आज एक नजर डालते हैं उनके टॉप-5 रिकॉर्ड्स पर, जिनका टूटना लगभग असंभव है।

Happy Birthday Rahul Dravid: द्रविड़ के अटूट रिकॉर्ड्स
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद का सामना
टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले, लेकिन 164 टेस्ट मैचों में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Stats) ने जितनी गेंदों का सामना किया है, उतना दुनिया का कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं कर पाया। वे एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने 30 हजार से ज्यादा गेंदें टेस्ट क्रिकेट में खेली। द्रविड़ ने 31258 गेंदों का सामना किया, जबकि सचिन ने 29437 गेंदें खेली थीं।

सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक
राहुल द्रविड़ पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देशों में जाकर टेस्ट शतक लगाया था और कुल 9 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक जड़े थे। हालांकि, उनके समय में सिर्फ 10 टेस्ट देश थे और उनके रिटायर होने के बाद अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा मिला।

सचिन तेंदुलकर के नाम 9 टेस्ट देशों के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड था, लेकिन हाल ही में शाई होप ने नया कीर्तिमान बनाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 12 टेस्ट-नेशंस के खिलाफ शतक पहली बार जड़ा है।

सबसे ज्यादा 300 प्लस रन की पार्टनरशिप (टेस्ट)
द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 6 बार 300 रनों से ज्यादा की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है, जो एक विश्व रिकॉर्ड हैं। डॉन ब्रैडमैन और ग्रेन स्मिथ दूसरे स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 300+ रन की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज हैं।

सबसे ज्यादा लगातार वनडे पारियां बिना किसी डक के खेली
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच बिना शून्य पर आउट हुए खेलने का विश्व रिकॉर्ड भी द्रविड़ के नाम दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा लंबे समय तक क्रीज पर रहने का रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़, दुनिया के एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने ना सिर्फ सबसे ज्यादा गेंद टेस्ट क्रिकेट में खेली हैं, बल्कि सबसे ज्यादा मिनट भी टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर उन्होंने बिताए हैं। उन्होंने 44152 मिनट टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर बिताएं हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 41,304 मिनट का रिकॉर्ड दर्ज हैं।

Dravid की खास उपलब्धियां
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 24,208 रन
48 अंतरराष्ट्रीय शतक
5 दोहरे शतक
146 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतकीय पारियां
2024 टी20 विश्व कप के विजेता हेड कोच
2004 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2013 में पद्म भूषण से सम्मानित
2018 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल।