Tuesday , January 13 2026

RCB चिन्नास्वामी में नहीं, इन दो वेन्यू पर खेलेगी अपने घरेलू मैच

आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी के होम ग्राउंड को लेकर चर्चा जोरों-शोरों पर है। आगामी आईपीएल सीजन के लिए आरसीबी अपने होम मैच दो वेन्यू पर खेल सकती है।

डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आगामी IPL 2026 सीजन के लिए अपने घरेलू मैच दो अलग-अलग मैदानों पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। आरसीबी का होम ग्राउंड नवी मुंबई में होगा, जबकि उनके कुछ मुकाबले रायपुर में भी खेले जाएंगे।

IPL 2026 से पहले बदलेगा RCB का Home Ground
दरअसल, आईपीएल 2026 में अपने घरेलू मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बजाय आरसीबी किसी दूसरे वेन्यू पर खेलती हुई नजर आएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी के घरेलू मैचों को नवी मुंबई और रायपुर में शिफ्ट किया जा सकता है।

यह खबर ना केवल आरसीबी के फैंस के लिए चौंकाने वाली है, बल्कि आईपीएल के आयोजन वेन्यू की रणनीति पर भी सवाल खड़े करती है। चिन्नास्वामी स्टेडियम और आरसीबी का रिश्ता बरसों पुराना है, लेकिन पिछले साल आईपीएल 2025 फाइनल मैच आरसीबी के जीतने के बाद हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मची थी, जिसमें 11 मासूमों की जान गई थी। इस वजह से ये फैसला लिया जाएगा कि आरसीबी का होम ग्राउंड चिन्नास्वामी से कई और रखा जाए।

नवी मुंबई और रायपुर ही क्यों?
नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम और रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम दोनों ही वर्ल्ड बेस्ट सुविधाओं के लिए फेमस है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले भी आईपीएल के कई सफल मुकाबले हो चुके हैं और यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद रही है।

दूसरी ओर, रायपुर के मैदान पर भारी संख्या में फैंस स्टेडियम में मैच देखने आ सकते हैं और ये मैदान बेहतरीन आउटफील्ड के लिए जाना जाता है। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस लंबे समय से आईपीएल की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अगर आरसीबी यहां अपने मैच खेलती है, तो उनकी खुशी का कोई अनुमान नहीं लगा सकता।

RR का भी बदलेगा होम ग्राउंड
RCB अकेली ऐसी फ्रेंचाइजी नहीं है जिसने अपना होम ग्राउंड बदलने का फैसला किया है, बल्कि राजस्थान रॉयल्स भी अपने मैच पुणे के MCA स्टेडियम में खेलेगी। IPL फ्रेंचाइजी का जयपुर में क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटिव बॉडी के अधिकारियों के साथ मतभेद हो गया था। ऐसे में अब आगामी आईपीएल सीजन से पहले दोनों टीमों को नया होम ग्राउंड मिलेगा।