छत्तीसगढ़ में विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के संरक्षण, संवर्धन और समग्र कल्याण को लेकर राज्य शासन गंभीर पहल कर रहा है। इसी कड़ी में राज्य स्तरीय समिति की एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक रायपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने की, जिसमें विभिन्न शासकीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में शिक्षा व्यवस्था के भीतर मानसिक स्वास्थ्य को एक अनिवार्य और अभिन्न घटक के रूप में शामिल करने पर विशेष जोर दिया गया। अध्यक्षता करते हुए ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब वे मानसिक रूप से स्वस्थ, सशक्त और तनावमुक्त हों। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को शैक्षणिक वातावरण का अहम हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक के दौरान अंतर-विभागीय समन्वय को मजबूत करने पर विशेष चर्चा हुई। संचालक ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें और अपनी-अपनी विस्तृत व विशिष्ट कार्ययोजना तैयार कर उसे तत्काल प्रभाव से लागू करें। साथ ही विभिन्न विभागों की संसाधनों और विशेषज्ञता का समन्वय कर एक साझा और एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
बताया गया कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से गठित राज्य स्तरीय समिति विभिन्न विभागों के बीच सेतु की भूमिका निभाएगी। समिति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र-छात्राओं को समय पर परामर्श, सहयोगात्मक सहायता और एक सकारात्मक व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India