रायपुर 02अगस्त।छत्तीसगढ़ के भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि सूचना की समग्रता से मातृ शक्ति जितना अधिक जुड़ेगी उतना ही समाज समृद्ध और मजबूत होगा।
श्रीमती विधानी ने पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशा है मातृ शक्ति के हाथों में मोबाइल और चेहरे पर स्माइल हो। उन्होंने कहा कि मोबाइल तिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना है यह छत्तीसगढ़ की हर नारी तक पहुंचे इसमें हमारी भूमिका अहम होनी चाहिए।
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती विभा राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को डिजिटल माध्यमों से मजबूत बनाना चाहते हैं इस दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मातृ शक्ति को मोबाइल देकर अनूठी और सार्थक पहल कर रहे हैं। हमें मोबाइल तिहार में शामिल होकर मोबाइल वितरण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाना होगा।
समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शोभा सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हमेशा मातृ शक्ति के उत्थान के लिए संकल्पित रहते हैं। मोबाइल वितरण अभियान भी इसी दिशा में एक अनुकरणीय अभियान है जिसमें हमारी सहभागिता होनी चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India