Friday , January 16 2026

पर्यटक और अस्थायी वीजा पर रोक नहीं लगाएगा अमेरिका

डोनल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत 75 देशों के नागरिकों के लिए प्रवासी वीजा पर लगाई गई ताजा रोक पर्यटक या कार्य वीजा पर लागू नहीं होगी। इसका असर उन लोगों पर पड़ेगा, जो अमेरिका में स्थायी रूप से रहना चाहते हैं।

अमेरिका ने बुधवार को एलान किया था कि वह अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, ईरान, इराक, ब्राजील और रूस सहित 75 देशों के नागरिकों के लिए प्रवासी वीजा जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने जा रहा है।

अमेरिका ने 75 देशों के लिए प्रवासी वीजा रोका

विदेश विभाग का कहना था कि इन देशों से आने वाले प्रवासी अमेरिकी जनता की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते रहते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि प्रवासियों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर होना चाहिए और अमेरिकियों पर वित्तीय बोझ नहीं बनना चाहिए।

यह रोक 21 जनवरी से शुरू होगी और विदेश विभाग द्वारा वीजा प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन पूरा होने तक अनिश्चित काल के लिए प्रभावी रहेगी।

अमेरिकी दूतावासों को मौजूदा कानून के तहत वीजा आवेदन अस्वीकार करने का निर्देश दिया गया है, जबकि विदेश विभाग अपनी प्रक्रियाओं का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है।

पर्यटक या कार्य वीजा पर कोई रोक नहीं

पिछले साल नवंबर में व्हाइट हाउस के पास एक अफगान नागरिक द्वारा की गई गोलीबारी के बाद ट्रंप ने तीसरी दुनिया के देशों से नागरिकों के आगमन को स्थायी रूप से रोकने का वादा किया था।

आईएएनएस के अनुसार, भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता जसदीप सिंह जस्सी ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा 75 देशों के लिए प्रवासी वीजा प्रक्रिया रोकने के फैसले का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को इस सूची में शामिल करना जांच प्रणाली में गंभीर खामियों और लंबे समय से चली आ रही राष्ट्रीय सुरक्षा ¨चताओं को दर्शाता है। यह एक ऐसा कदम है, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा से उठाना चाहते थे।

गिड़गिड़ाने लगा पाक

अपने नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया पर अमेरिका द्वारा रोक लगाते ही पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि अमेरिका जल्द ही उसके नागरिकों के लिए प्रवासी वीजा की नियमित प्रक्रिया फिर से शुरू करेगा।

उन्होंने कहा कि हम हालिया निलंबन को आव्रजन नीतियों की आंतरिक समीक्षा का हिस्सा मानते हैं। हम आगे की जानकारी प्राप्त करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं। यह एक ताजा खबर है, जिस पर हम नजर रख रहे हैं।