Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / सासाराम में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत, पढ़े पूरी ख़बर

सासाराम में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत, पढ़े पूरी ख़बर

बिहार के सासाराम में भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के गुप्ताधाम   महाशिवरात्रि मेले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गायघाट पहाड़ी चढ़ते समय दुर्गावती जलाशय परियोजना के डैम में गिर गई। श्रद्धालुओं की गाड़ी  लगभग 70 फीट नीचे गिर गई।
जानकारी के अनुसारस पिकअप पर कुल 26 श्रद्धालु सवार थे। सभी यात्रियों को लेकर गाड़ी कैमूर की पहाड़ी से करीब 70 फीट नीचे पानी से भरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। अभी तक इन तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जानकारी मिली है कि 2 लोग लापता हैं जिनका पता नहीं चल रहा है। दुर्घटना में घायल 19 लोगों की सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के कारणों के बताया गया कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह घटना हुई है। जिला प्रशासन की ओर से आनन-फानन में राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है। चेनारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी दुर्गावती नदी में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर लोग घायल हैं। तीनों शव निकाले जा चुके हैं। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन नदी में गिरा है, कौन सी गाड़ी है अभी जानकारी नहीं मिली है। घायलों में उमा देवी 27 साल, लक्ष्मीनर देवी 29 साल, जूही 23 साल, सूर्यकांती कुमारी 22 साल, दीपू कुमार 10 साल, अंशु कुमार 15 साल, प्रिति कुमारी 17 साल, मनीकालो देवी 45 साल, सरस्वती देवी 40 साल, नेहा कुमारी 25 साल, अंजनी कुमार 16 साल, मनोज कुमार 32 साल एवं अन्य शामिल हैं। सभी घायल काराकाट थाना क्षेत्र के रेड़िया, मुहवारी, तेलारी, लखनौल, गेरा, तुर्की सकला बाजार आदि गांवों के हैं।