77 साल में जो नहीं हुआ, अब वो होने जा रहा है। इस साल रिपब्लिक डे परेड (Republic Day Parade 2026) में इंडियन सिनेमा इतिहास रचने जा रहा है और यह काम इंडस्ट्री के दिग्गज निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के हाथ होने वाला है।
जी हां, संजय लीला भंसाली रिपब्लिक डे परेड में पहली बार इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करेंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब परेड में सिनेमा की झांकी निकलेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन सिनेमा का जश्न मनाते हुए फिल्ममेकर एक झांकी निकालेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर काम किया है।
राष्ट्रीय मंच पर भंसाली को मिली बड़ी जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि संजय लीला भंसाली 26 जनवरी 2026 को इंडियन सिनेमा की झांकी को रिप्रेजेंट करेंगे। यह इंडियन सिनेमा के लिए किसी ऐतिहासिक सम्मान से कम नहीं है। यह पहली बार होगा, जब फिल्मी दुनिया का इतना बड़ा चेहरा राष्ट्रीय मंच पर इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करे। यह पल सिर्फ भंसाली ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के लिए भी गर्व की बात है। अभी तक फिल्ममेकर या फिर सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
7 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके भंसाली
संजय लीला भंसाली सिर्फ डायरेक्टर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर, एडिटर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं। इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए उन्हें एक-दो नहीं बल्कि 7 बार नेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। उन्हें देवदास, ब्लैक, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्हें ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर उतारने के तरीके, शानदार सेट और बेहतरीन निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने हम दिल दे चुके सनम से इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत बनाई थी।
संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्में
संजय लीला भंसाली निर्देशन के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी काफी एक्टिव हैं। उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म दो दीवाने सहर में को को-प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा वह रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट के साथ फिल्म लव एंड वॉर (Love and War) का भी निर्देशन कर रहे हैं। दो दीवाने सहर में 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी, जबकि लव एंड वॉर 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India