Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत

उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत

इटावा 10 जून।उत्‍तरप्रदेश के इटावा जिले में आज रेल दुर्घटना में चार यात्री मारे गये और छह घायल हो गये।

रेलवे सूत्रो के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब बांद्रा जाने वाली अवध एक्‍सप्रेस बलरई स्‍टेशन पर रूकी हुई थी, यात्री उतकर पटरी पर खड़े थे। तभी, सामने से राजधानी एक्‍सप्रैस आ गई। घायलों को सैफई और टूंडला के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है और अधिकारियों से घायलों के लिए बेहतर उपचार उपलब्‍ध कराने को कहा है।