Tuesday , May 13 2025
Home / MainSlide / उद्योगों को पर्यावरण संबंधी स्वीकृति मिलेगी और जल्दी- जावडेकर

उद्योगों को पर्यावरण संबंधी स्वीकृति मिलेगी और जल्दी- जावडेकर

नई दिल्ली 14 जून।पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सरकार ने उद्योगों को पर्यावरण संबंधी स्‍वीकृति देने में लगने वाले समय में कटौती की है ताकि मंत्रालय विकास कार्यों में रूकावट न बने।

श्री जावड़ेकर ने भारतीय उद्योग परिसंघ की राष्‍ट्रीय बैठक में बताया कि पहले पर्यावरण और वन विभाग की स्‍वीकृति मिलने में छह सौ 40 दिन लगते थे और अब सिर्फ एक सौ आठ दिन में स्‍वीकृति मिल जाती है।उन्‍होंने कहा कि सरकार इस अवधि को और घटाकर दो महीने करना चाहती है।

उन्होने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती देश के निर्यात को बढ़ाना है और उद्योगों को इसी पर ध्‍यान केंद्रित करना होगा।