रायपुर 09 जुलाई।छत्तीसगढ़ के विशेष महानिदेशक आर.के.विज ने उच्चतम न्यायालय कमेटी, ऑन रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देश के पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए यह जरूरी है।
श्री विज ने बिलासपुर रेंज, सरगुजा एवं बस्तर रेंज के जिलों के यातायात प्रभारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि सबसे अधिक स्कूली बच्चों दुर्घटना के शिकार होते है, इसका मुख्य कारण स्कूल के दौरान स्कूली बसों के दरवाजे का खुला होना, स्कूल जल्दी पहुंचने के वजह से अधिक गति से बसों-वाहनों चलाया जाना है, साथ ही वाहन ड्राईवरों की प्रशिक्षित न होना भी एक मुख्य कारण है।इसके लिए जिलों में ड्राईविंग स्कूल खोले जाने की पहल किये जाने हेतु निर्देश दिया गया है।
श्री विज ने बैठक में अधिकारियों को सड़क सुरक्षा प्लान, वार्षिक लक्ष्य, कार्ययोजना-प्रवर्तन, ब्लैक स्पॉट,दुर्घटनाओं,असुरक्षित सड़क मार्गो की पहचान सहित विभिन्न सुधारात्मक उपायों की समुचित समीक्षा एवं विश्लेषण के निर्देश दिये।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India