रायपुर 19 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के टेलीविजन के तेजी से उभरते बाल कलाकार शिवलेख सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक सन्देश में सड़क दुर्घटना में घायल बाल कलाकार के माता-पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने और दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना हो जाने पर जीवन रक्षा के लिए सभी नागरिकों और प्रशासन के लोगों से त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग देने का आग्रह किया है।
ज्ञातव्य है कि कल एक सड़क दुर्घटना में रायपुर जिले में धरसींवा के समीप देवरी के पास एक सड़क दुर्घटना में टीवी बाल कलाकार शिवलेख सिंह का निधन हो गया था तथा उनके माता-पिता भी दुर्घटना में घायल हो गए थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India