मुबंई 02 अगस्त।बम्बई शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव जारी है। तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स46 अंक की गिरावट के साथ 32 हजार 528 पर आ गया। सवेरे यह एक सौ ग्यारह अंक की बढ़त के साथ 32 हजार 686 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24 अंक घटकर 10 हजार 9 पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 23 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 84 पैसे का बोला गया।