
वाशिंगटन/रियाद 15 सितम्बर।अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने ईरान पर सउदी तेल प्रतिष्ठानों पर कल के ड्रोन हमलों का आरोप लगाया है।
माइक पोंपियो ने अरामको कंपनी द्वारा संचालित दो प्रतिष्ठानों पर यमन के हौंसी विद्रोहियों के ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी लेने के दावे का खंडन किया है।
वहीं सउदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान का कहना है कि हमलों के कारण से कच्चे तेल का उत्पादन प्रतिदिन 57 लाख बैरल घटा है, जिससे देश का कुल तेल उत्पादन आधा हो गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इन हमलों के बाद अबक़ैक़ और खुरई तेल संयंत्रों में तेल उत्पादन फिलहाल रोक दिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है और किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा है।
पिछले कुछ हफ्तों में सउदी अरब के तेल संयंत्रों पर कई ड्रोन हमले हुए हैं। इससे वैश्विक तेल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है और पूरी फारस की खाड़ी में तनाव बढ़ सकता है। परमाणु समझौते मुद्दे पर अमरीका और ईरान के बीच बढ़ते संकट के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India