Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / प्रणीत एवं प्रणॅय दूसरे दौर में

प्रणीत एवं प्रणॅय दूसरे दौर में

बासेल 19 अगस्त।स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप में बी साईं प्रणीत और एच एस प्रणॅय दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

पुरुष सिंगल्‍स के पहले दौर के मैच में साईं प्रणीत ने कनाडा के जैसन एंथनी और एच.एस. प्रणॅय ने फिनलैंड के खिलाड़ी को हराया।

महिला सिंगल्‍स में पी. वी. सिंधु और सायना नेहवाल को पहले दौर में बाइ मिली है।