Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 18-19 सितम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 18-19 सितम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर

रायपुर 16 सितम्बर।लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर 18 सितम्बर को आयेंगी।

श्रीमती महाजन मुम्बई से 18 सितम्बर को रायपुर आएंगी। श्रीमती महाजन यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। वे अगले दिन 19 सितम्बर को हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर बेमेतरा पहुंचेंगी और वहां बुनियादी स्कूल के मैदान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

श्रीमती महाजन बेमेतरा से दोपहर रायपुर आएंगी और कुछ देर राजभवन में रूकने के बाद उसी दिन शाम को यहां से नियमित विमान द्वारा रवाना होकर इंदौर पहुंचेंगी।