
रायपुर 13 दिसम्बर।श्री विष्णुदेव साय आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
श्री साय को राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शाम चार बजे राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायेंगे। इस मौके पर दो उप मुख्यमंत्रियों समेत मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी शपथ दिलायी जायेंगी।पहले शपथ ग्रहण कार्यक्रम दो बजे निर्धारित था लेकिन प्रधानमंत्री के भोपाल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद यहां लगभग साढ़े तीन बजे पहुंचने के मद्देनजर शपथ ग्रहण का समय बढ़ा दिया गया है।
श्री साय के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गृह मंत्री अमिक साह,भाजपा के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा,गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर,त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह,मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव,महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस शामिल होंगे।इसके अलावा केन्द्रीय राज्यमंत्री बिशेश्वर तुडू एवं रामलाल अठावले तथा उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड भी शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India