Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत ने पाकिस्तानी सेना के बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन पर जताई चिन्ता

भारत ने पाकिस्तानी सेना के बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन पर जताई चिन्ता

नई दिल्ली 15 सितम्बर।भारत ने पाकिस्‍तानी सेना के बार-बार संघर्ष विराम उल्‍लंघन को लेकर  चिंता जाहिर की है।

सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं में सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ कराई गई और भारतीय नागरिकों और सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाया गया।प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष पाकिस्‍तान ने  दो हजार पचास बार संघर्ष विराम का अकारण उल्‍लंघन किया, जिसमें 21 भारतीयों को जान गंवानी पड़ी।

प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत, पाकिस्‍तान से लगातार कहता रहा है कि वह 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करे और नियंत्रण रेखा तथा अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखे।