नई दिल्ली 21 अक्टूबर।भारत ने पाकिस्तान द्वारा दोनो देशों के बीच डाक सेवा बंद करने के एकतरफा फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि यह कदम अंतर्राष्ट्रीय डाक संघ मानकों के खिलाफ है।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान ने यह कदम उठाने से पहले भारत को कोई जानकारी नही दी। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने इस कदम को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि हर देश विश्व डाक संघ के नियमों के अनुरूप काम करता है।
उन्होने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले दो महीने से इसको बंद कर रखा है, तो फिर जब पाकिस्तान ने बंद कर रखा है। हमारे पोस्टल विभाग ने ये कार्रवाई सोची है जो कि एक प्रकार से पाकिस्तान का यह निर्णय है ये अंतर्राष्ट्रीय पोस्टल यूनियन के मानकों का विरोध है।