Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / अमरीकी संस्था की टिप्पणियां तथ्य हीन और भ्रामकः भारत

अमरीकी संस्था की टिप्पणियां तथ्य हीन और भ्रामकः भारत

नई दिल्ली 27 फरवरी।भारत ने राजधानी दिल्‍ली की हाल की हिंसा पर धार्मिक स्‍वतंत्रता से संबंधित एक अमरीकी संस्‍था की टिप्‍पणियों को तथ्‍यहीन और भ्रामक बताया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देने के उद्देश्‍य से यह टिप्‍पणी की गई हैं। उन्होने कहा कि कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने वाली एजेंसियां हिंसा को रोकने और सामान्‍य स्थिति की बहाली के लिए काम कर रही हैं।

उन्‍होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मौके पर इस तरह की गैर जिम्‍मेदाराना टिप्‍पणी नहीं की जानी चाहिएं।