पटना 04अप्रैल।बिहार सरकार ने 22 मार्च के बाद राज्य में आये एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की फिर से प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच कराने का फैसला किया है। यह प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बाहर से राज्य में आए लोगों का एक ट्रेनिंग आज से किया जा रहा है।पहले चरण में मुंबई से आए लोगों की जांच होगी।दूसरे चरण में केरल, तमिलनाडु और दिल्ली से आए लोगों की एक ट्रेनिंग होगी। यह काम छह दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। 27 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों को तीन हजार दो सौ क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
प्रारंभिक जांच के बाद इन मजदूरों को 14 दिनों के लिए इनके गांव के पास बने क्वारन्टाइन सेंटर में रखा गया है।इनकी निगरानी की जा रही है।जरूरत पड़ने पर इनको आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India