Sunday , September 28 2025

देश में कोविड-19 से 300 जिले प्रभावित नहीं- हर्षवर्धन

नई दिल्ली 28 अप्रैल।स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में कोविड-19 से 300 जिले प्रभावित नहीं है।

डा.हर्षवर्धन ने आज जैव प्रौद्य़ोगिकी विभाग के तहत स्वायत्त संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के प्रमुखों से वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करते हुए कहा कि तीन जिलों में कम मामले हैं और 129 जिले हॉटस्पॉट हैं। सरकार इन जिलों में वायरस का फैलाव रोकने पर ध्यान दे रही है।

उन्होने कहा कि पिछले सात दिन में 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई मरीज सामने नहीं आया है। 47 जिलों में पिछले 14 दिन में इस वायरस के संक्रमण की कोई खबर नहीं है।उन्होंने कहा कि पिछले 14 दिन से संक्रमण के दोगुना होने की अवधि लगभग साढ़े आठ दिन थी,जबकि पिछले 7 दिन से यह अवधि बढ़कर लगभग 10 दिन हो गई है।

डा.हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 लड़ाई में कोरोना योद्धाओं के लिए वैज्ञानिकों का बड़ा योगदान है।उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने देश में ही एंटीबॉडी टेस्ट किट और आर टी – पीसीआर टेस्ट किट विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है।