Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / देश में 61149 कोरोना संक्रमित मरीजो का चल रहा है इलाज

देश में 61149 कोरोना संक्रमित मरीजो का चल रहा है इलाज

नई दिल्ली 20 मई।देश में इस समय 61 हजार 149 कोविड-19 रोगियों का इलाज चल रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अब तक 42298 रोगी स्‍वस्‍थ हो गये हैं।उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के समय रोगियों के ठीक होने की दर सात दशमलव एक प्रतिशत थी जो अब 39.62प्रतिशत हो गई है। उन्‍होंने कहा कि लगभग 40 प्रतिशत रोगी स्‍वस्‍थ हो गये हैं।

उन्होने बताया कि विश्‍व में एक लाख की जनसंख्‍या में से 62 लोग संक्रमित हैं जबकि भारत में यह संख्‍या केवल 7.9 है।उन्होने बताया कि विश्‍व के दस सबसे अधिक प्रभावित देशों में एक लाख की आबादी में 115 से 496 लोग संक्रमित हुए। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व में कोविड-19 से एक लाख की आबादी में से चार दशमलव दो लोगों की मौत हुई। जबकि भारत में यह आंकडा शून्‍य दशमलव दो है।

अधिकारी ने बताया कि कोरोनो को लेकर चुनौती अभी बनी हुई है। देश में लगभग 61 हजार रोगियों का इलाज चल रहा है जिनमें से लगभग 2.9 प्रतिशत ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर है। तीन प्रतिशत आई सी यू में और शून्‍य दशमलव चार-पांच प्रतिशत रोगी वेंटिलेटर पर हैं।