नई दिल्ली 01 जुलाई।देश में अब तक 3 लाख 47 हजार 979 कोविड रोगी स्वस्थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 13 हजार 157 रोगी ठीक हुए हैं।
देश में कोविड 19 से स्वस्थ होने की दर लगभग 59.43 प्रतिशत हो गई है।जबकि चण्डीगढ, मेघालय, राजस्थान, त्रिपुरा और छत्तीसगढ में स्वस्थ होने की दर 78 प्रतिशत से अधिक है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 18 हजार 653 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। अब देश में कोविड मरीजों की कुल संख्या 5 लाख 85 हजार 493 हो गई है। एक दिन में 507 लोगों की मृत्यु के साथ मृतकों की कुल संख्या 17 हजार 400 हो गई है। दो लाख 20 हजार 114 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में दो लाख 17 हजार 931 नमूनों की जांच की गई है। अब तक कुल 88 लाख 26 हजार 5 85 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India