Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / वंदे भारत अभियान के चौथे चरण में 1197 उड़ानों का कार्यक्रम

वंदे भारत अभियान के चौथे चरण में 1197 उड़ानों का कार्यक्रम

नई दिल्ली 23 जुलाई।वंदे भारत अभियान के चौथे चरण में अभी तक 1197 उड़ानों का कार्यक्रम बनाया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इन उड़ानों में से 694 उड़ानें 22 जुलाई तक भारत पहुंच चुकी हैं। इन उड़ानों में लगभग एक लाख लोग स्वदेश आए हैं। इस चरण के दो अगस्त तक जारी रहने की संभावना है।

22 जुलाई से 31 अगस्त तक एयर इंडिया अमरीका के लिए एक सप्ताह में तीस उड़ानें, जर्मनी के लिए चार उड़ानें और फ्रांस के लिए तीन उड़ानों का संचालन करेगी।