नई दिल्ली 06अगस्त।केन्द्र सरकार ने कोविड से निपटने के आपातकालीन उपायों के लिए 22 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को 890 करोड़ रूपये की सहायता की दूसरी किस्त जारी की है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश को वहां पर कोरोना संक्रमण की स्थिति के अनुसार आर्थिक सहायता दी गई है। आर्थिक सहायता की पहली किस्त के रूप में इस वर्ष अप्रैल में सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए तीन हजार करोड़ रूपये जारी किये थे।
उन्होने कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को यह सहायता एक समेकित नीति के अंतर्गत दी जा रही है। केन्द्र सरकार ने इस कार्य के लिए 15 हजार करोड़़ रूपये की व्यवस्था की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India