Friday , January 24 2025
Home / MainSlide / कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 75 प्रतिशत के करीब पहुंची

कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 75 प्रतिशत के करीब पहुंची

नई दिल्ली 23 अगस्त।देश में कोविड-19 सेस्वस्थ होने वालों की दर 75 प्रतिशत के करीब पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 58 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं।इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या 22 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है।कोरोना संक्रमित लोगों की तुलना में लगभग 16 लाख अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

प्रवक्ता के अनुसार कोविड रोगियों की संख्‍या कुल संक्रमित मरीजों के 23.24 प्रतिशत रह गई है।कोविड मृत्‍यु-दर भी दुनिया के अन्य देशों की तुलना में घटकर 1.86 प्रतिशत पर आ गई है।