Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.61 प्रतिशत हुई

कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.61 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 30 अगस्त।देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.61 प्रतिशत हो गयी है।

देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या8 संक्रमित रोगियों की तुलना में साढ़े तीन गुना हो गयी है। पिछले 24 घंटों में करीब 65 हजार रोगी स्वतस्थम हुए हैं। देश भर में अब तक कोविड महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या 27 लाख 13 हजार 933 हो गयी है। दिल्लीी, तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा, गुजरात, असम, पश्चिम बंगाल, दादरा और नगर हवेली, और दमन तथा दीव में स्वखस्थर होने की दर 80 प्रतिशत से भी अधिक पहुंच गई है।

भारत में कोरोना महामारी से मृत्युव दर में भी लगातार गिरावट आ रही है और दुनिया में न्यूवनतम स्तेर, 1.7 प्रतिशत पर है। 29 राज्योंभ और केन्द्र।शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से होने वाली मौत की दर राष्ट्री य औसत से भी कम है। स्वा स्य्रा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 78 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किये गये हैं, जिससे इनकी कुल संख्यां 35 लाख 42 हजार 734 हो गई है।

इस समय देश में सात लाख 65 हजार 302 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। पिछले एक दिन में 948 मौतें हुई हैं जिससे देश में अब तक इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 63 हजार 498 हो गई है।