Tuesday , January 13 2026

भारत ने दो विकेट पर बनाए 96 रन

सिडनी 08 जनवरी।आस्ट्रेलिया के साथ तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन भारत ने दो विकेट पर 96 रन बना लिये हैं।

चेतेश्वर पुजारा नौ और कप्तान अजिंक्य रहाणे पांच रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेलकर, टेस्ट करियर की पहला अर्धशतक लगाया। इसी के साथ शुभमन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में तीन सौ 38 रन बनाकर आउट हो गई। स्टीवन स्मिथ ने एक सौ 31 रन की पारी खेली।रवीन्द्र जडेजा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।